0

छात्रों में वैज्ञानिक समझ बढ़ाने के लिए अटल इनोवेशन मिशन और विज्ञान प्रसार की साझेदारी
छात्रों में वैज्ञानिक समझ बढ़ाने के लिए अटल इनोवेशन मिशन और विज्ञान प्रसार की साझेदारी

By India Science Wire

इस साझेदारी के अंतर्गत एआईएम के अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) और विज्ञान प्रसार द्वारा संचालित इटरैक्टिव मंच ‘एंगेज विद साइंस’ (ईडब्ल्यूएस) द्वारा साथ मिलकर काम करने की घोषणा की गई है।

इस साझेदारी के अंतर्गत एआईएम के अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) और विज्ञान प्रसार द्वारा संचालित इटरैक्टिव मंच ‘एंगेज विद साइंस’ (ईडब्ल्यूएस) द्वारा साथ मिलकर काम करने की घोषणा की गई है।

देश की 22 स्थानीय भाषाओं को मिलेगा बढ़ावा, नीति आयोग ने शुरू किया वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम
देश की 22 स्थानीय भाषाओं को मिलेगा बढ़ावा, नीति आयोग ने शुरू किया वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम

By गाँव कनेक्शन

वीआईपी के लिए जरूरी क्षमता निर्माण को लेकर, एआईएम 22 अनुसूचित भाषाओं में से प्रत्येक की पहचान के बाद एक वर्नाक्युलर टास्क फोर्स (वीटीएफ) को प्रशिक्षण देगा। हर एक टास्क फोर्स में स्थानीय भाषा के शिक्षक, विषय विशेषज्ञ, तकनीकी लेखक और क्षेत्रीय अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) का नेतृत्व शामिल है।

वीआईपी के लिए जरूरी क्षमता निर्माण को लेकर, एआईएम 22 अनुसूचित भाषाओं में से प्रत्येक की पहचान के बाद एक वर्नाक्युलर टास्क फोर्स (वीटीएफ) को प्रशिक्षण देगा। हर एक टास्क फोर्स में स्थानीय भाषा के शिक्षक, विषय विशेषज्ञ, तकनीकी लेखक और क्षेत्रीय अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) का नेतृत्व शामिल है।

शुरु हुए इनोवेशन चैलेंज एटीएल-2022-23 मैराथन के लिए आवेदन
शुरु हुए इनोवेशन चैलेंज एटीएल-2022-23 मैराथन के लिए आवेदन

By India Science Wire

इस वर्ष निर्धारित विषयों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी छात्र अपनी परियोजनाएं जमा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत चिह्नित समस्या विवरणों के अलावा स्थानीय समुदायों की समस्याओं को हल करने से संबंधित विषय इसके अंतर्गत शामिल हो सकते हैं।

इस वर्ष निर्धारित विषयों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी छात्र अपनी परियोजनाएं जमा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत चिह्नित समस्या विवरणों के अलावा स्थानीय समुदायों की समस्याओं को हल करने से संबंधित विषय इसके अंतर्गत शामिल हो सकते हैं।

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.