Home/letter-of-victimSearch Resultsबैंककर्मी बोले- "हम बैंकर सिर्फ कहने के कोरोना वॉरियर्स हैं, न टीका लगा रहा है न ब्रांच सैनेटाइज हो रही हैं"By Arvind Shuklaकोरोना काल में बैंककर्मियों के काम देखते हुए संसदीय समिति ने उन्हें कोरोना वारियर्स घोषित किया था लेकिन बैंक कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें इसके बदले कोई सुविधा नहीं मिल रही, जबकि लगातार बैंकर कोविड़ पॉजिटिव हो रहे हैं, कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना काल में बैंककर्मियों के काम देखते हुए संसदीय समिति ने उन्हें कोरोना वारियर्स घोषित किया था लेकिन बैंक कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें इसके बदले कोई सुविधा नहीं मिल रही, जबकि लगातार बैंकर कोविड़ पॉजिटिव हो रहे हैं, कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।