Home/mission-indradhanushSearch Resultsमिशन इंद्रधनुष 4.0: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'भारत विश्व में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम संचालित कर रहा है'By गाँव कनेक्शनगहन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तीन राउंड होंगे और यह देश के 33 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 416 जिलों में संचालित किया जाएगा। गहन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तीन राउंड होंगे और यह देश के 33 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 416 जिलों में संचालित किया जाएगा।