Home/nadurbarSearch Resultsकैसी है देश दुनिया से कटे महाराष्ट्र के इन 24 आदिवासी गाँवों की कहानी?By Satish Malviyaमहाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में उदई नदी के किनारे करीब 12 हज़ार भील आदिवासी भगवान भरोसे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार तो दूर उनकी आवाज़ तक सुनना मुश्किल है। प्रशासन के लिए भी उन तक पहुँचना टेढ़ी खीर है। वजह है नदी पार के लिए पुल का नहीं होना। महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में उदई नदी के किनारे करीब 12 हज़ार भील आदिवासी भगवान भरोसे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार तो दूर उनकी आवाज़ तक सुनना मुश्किल है। प्रशासन के लिए भी उन तक पहुँचना टेढ़ी खीर है। वजह है नदी पार के लिए पुल का नहीं होना।