गमछा सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है लेकिन बुनकर लॉकडाउन में न बुन पा रहे, न बेच पा रहे

Virendra Singh | Apr 06, 2020, 10:54 IST
कोरोना संकट: लॉकडाउन के चलते अंगौछा बनाने वाले बुनकरों के सामने आजीविका का संकट
coronavirus
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा कि बाहर निकलने पर लोग अपना चेहरा जरुर ढकें। डॉक्टरों ने ये भी सुझाव दिया है कि चेहरा ढकें चाहे वो मॉस्क साधारण (कपड़ा का बना) ही क्यों न हो। ग्रामीण भारत में गमछा का इस्तेमाल चेहरा ढकने के लिए बहुतायत होता है लेकिन अब इसकी किल्लत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक वीडियो क्रान्फ्रेंस में गमछे को मुंह पर मास्क की तरह पहने नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया में गमछा चैलेंज चल रहे हैं और ट्वीटर पर गमछा ट्रेंड कर रहा है लेकिन गमछा (अंगौछा) बनाने वाले बुनकर और कारीगर भी लॉकडाउन के चलते संकट में हैं। ,

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कई इलाकों में बुनकर अंगौछा बनाते हैं, जिनकी संख्या करीब 75000 है, लेकिन लॉकडाउन में कच्चे माल की सप्लाई न होने से उनका कामकाज ठप है। जो माल पहले से बनकर तैयार रखा है वो बाजार तक पहुंच नहीं पा रहा है।

यूपी में बाराबंकी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर पूरब दिशा में पड़ने वाले जैतपुर इलाके के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर बुनकर गमछा और स्टोल बनाते हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां का कामकाज बंद है। जैतपुर निवासी इमताज अंसारी कहते हैं, "बड़े-बड़े डॉक्टर और लोग कहते हैं की पूरे भारत में मास्क की किल्लत है लोग अंगोछा और स्टोल सर में और मुंह पर बांधकर भी कोरोना वायरस की महामारी से बच सकते हैं, लेकिन जब हम कारीगर लोगों को काम के लिए माल ही नहीं मिलेगा तो कैसे अंगोछा और स्टाल (दुपट्टा )बनाकर लोगों तक पहुंच जाएंगे। अब हमारे हैंडलूम और कारखाने सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं।"

344899-desi-mask-ghamacha-weaver-in-crisis-due-to-lockdown
344899-desi-mask-ghamacha-weaver-in-crisis-due-to-lockdown

उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट में भी बाराबंकी के टेक्सटाइल्स को जगह दी गई है। जिले के बुनकरों के मुताबिक उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादन भारत के कई राज्यों के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों को जाते हैं। हैंडलूम के लिए ज्यादातर कच्चा माल (सूत वाला धागा) कोलकाता और तमिलनाडु से आता है लेकिन लॉकडॉउन के चलते आवाजाही ठप है।

जैतपुर के मोहम्मद नसीफ के घर में हैंडलूम लगा है। ये उनका पारंपरिक और पारिवारिक पेशा है, जिसमें घर का लगभग हर सदस्य शामिल होता है। वो कहते हैं, "जबसे लाकडाउन लगा है, सूत, धागा, रंग कुछ नहीं आ पा रहा है। जितना सामान था उतने दिन घर में काम हुआ। अब घर पर हैं कोई काम नहीं लेकिन बुनने के लिए कच्चा माल भी नहीं। दूसरा जो हमारे पास पहले से माल बनकर तैयार है वो बाजारों में नहीं जा पा रहा है। जो पैसे थे वो खर्च हो गए। आगे तो पेट पालना मुश्किल हो जाएगा।"

यहीं पर तीन बच्चों के साथ छोटी सी झोपड़ी में बैठी परवीन निशा बताती हैं, उनके पति विसातखाना (कॉस्मेटिक और महिलाओं के उपयोग के दैनिक उत्पाद) लेकर गांव गांव जाते थे, मैं गमछा भी बुनती थी, जो वो बेच भी लाते थे, लेकिन अब हमारे दोनों काम ठप है। न पति बाहर से पैसे ला पा रहे हैं और न मैं यहां काम कर पा रहीं हूं। हमारे बच्चे बीमार है घर में एक दाना खाने को नहीं है कुछ समझ में नहीं आता है आगे के दिन कैसे बीतेंगे?"

परवीन निशा के मुताबिक उन्होंने सुना है कि सरकार सड़क किनारे ठेला और दूसरी दुकाने लगाने वालों को 1000 रुपए महीना दे रही है लेकिन हम जैसे को पैसे कैसे मिलेंगे ये नहीं पता।

कपड़ों के कारीगर मोहम्मद निहाल कहते हैं, कि लॉकडाउन के धीरे-धीरे 10 दिन बीत गए और अब जमा पूंजी खत्म हो गई है। दरवाजे पर सब्जी बिकने आती है लेकिन पैसे नहीं है तो सब्जी कहां से खरीद लें।"

Tags:
  • coronavirus
  • corona story
  • uttar pradesh
  • video

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.