आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

गाँव कनेक्शन | Jan 25, 2019, 13:03 IST
#आकाशीय बिजली
लहरपुर (सीतापुर)। दोपहर तेज बारिश व बादलों की गड़गड़ाहट के बीच खेत में आकाशीय बिजली गिर गयी। आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत हो गयी।

शुक्रवार की दोपहर कुटी फरीदपुर के किसान किशोरी (40 वर्ष) में अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली किशोरी पर गिर गयी। बिजली गिरते ही किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी। किशोरी के साथ उसके छोटे-छोटे बच्चे भी खेत भी थे। जो दहशत में आ गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग एकत्र हो गए। अफरा तफरी का माहौल हो गया। किसान किशोरी को उसके परिजन पास में ही उनके गांव कुटी फरीदपुर ले गए।

सूचना पाते ही उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पहुंच गए। पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। अधिक से अधिक सहायता का भी आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी चैम्पियन लाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की।

उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री बीमा योजना व पारिवारिक लाभ योजना, दैवीय आपदा योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

रिपोर्ट- मोहित

Tags:
  • आकाशीय बिजली

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.