यूपी के बांदा में पोलियो ड्रॉप पीने से नवजात की मौत का आरोप

घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच हुआ है, बांदा के डीएम एच. लाल ने कहा 'यह दुखद है, ऐसी घटना पहली बार हुई है, मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जा रही है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी के बांदा में पोलियो ड्रॉप पीने से नवजात की मौत का आरोपप्रतीकात्मक तस्वीर साभार: इंटरनेट

बांदा। प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने है। यहां 9 माह के नवजात शिशु की पोलियो की दवा पीने से मौत हो गई है। मामला बांदा जिले के सम्भू नगर का है जहां गुरुवार को डोर टू डोर अभियान के तहत पल्स पोलियो की दवा पिलाने की टीम आई थी। टीम ने सूर्य कुमार शुक्ला की 9 महीने की बेटी इशिता को भी अन्य बच्चों की तरह पोलियो की दवा पिलाई। जिसके बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और परिजन बच्ची को लेकर आनन-फानन में लेकर अस्रताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।



वहीं इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच हुआ है। बांदा के डीएम एच. लाल ने कहा 'यह दुखद है, ऐसी घटना पहली बार हुई है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

आपको बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते शनिवार को ही पल्स पोलियो कार्यक्रम 2019 की शुरुआत की थी। राष्ट्रपति महोदय ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की पूर्व संध्या पर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर देशव्यापी पल्स पोलियो कार्यक्रम-2019 की शुरुआत की थी।

इनपुट: एजेंसी

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.