देखें यूपी में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की दस तस्वीरें

Chandrakant Mishra | Feb 28, 2019, 11:56 IST
करीब एक घंटे ओलावृष्टि से जहां देखो वहां ओले की सफेद चादर दिखाई देने लगी, ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों, आलू, मसूर, मटर और अफीम जैसी रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया
#torrential rain
बरेली, लखीमपुर और शाहजहांपुर में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे के जमकर ओलावृष्टि हुई। बरेली में शिमला जैसा नजारा दिखने लगा। बरेली-लखनऊ हाईवे पर ओले की सफेद चादर बिछ गई। करीब एक घंटे हुई मुसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों, आलू, मसूर, मटर और अफीम जैसी रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।

RDESController-1571
RDESController-1571
मुसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों, आलू, मसूर, मटर और अफीम जैसी रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।

RDESController-1572
RDESController-1572
बरेली में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए थे। तीन बजे के आसपास काले बादल आसमान में छा गए। देखते ही देखते तेज बरसात के साथ ओले गिरने लगे।



RDESController-1573
RDESController-1573
बारिश और ओले से सरसों की फसल को पहुंचा सबसे ज्यादा नुकसान। ओले से तने टूट गए।

RDESController-1574
RDESController-1574
ओलावृष्टि और से होने से अगैती प्रजाति के गेहूं को बड़ा नुकसान हुआ है। सरसों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

RDESController-1575
RDESController-1575
बारिश के साथ इतने ओले गिरे कि देखते ही देखते सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई।

RDESController-1576
RDESController-1576
शहरी क्षेत्रों में लोगों ने ओले इकट्ठा कर खूब मस्ती की। ओलावृष्टि के बाद लोग छतों और गलियों में ओले बटोरते नजर आए।

RDESController-1577
RDESController-1577


सबसे ज्यादा ओले बरेली-लखनऊ हाइवे पर गिरे। यहां स्थित इंवर्टिस यूनिवर्सिटी और लोटस इंस्टीट्यूट के ग्राउंड पूरी तरह ओलों से पट गया।
RDESController-1578
RDESController-1578
बरेली में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए थे। तीन बजे के आसपास काले बादल आसमान में छा गए। देखते ही देखते तेज बरसात के साथ ओले गिरने लगे।















Tags:
  • torrential rain
  • rain and hailstorm
  • pictures of waste crops

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.