UP Board Result 2022: यहां देखिए हाईस्कूल और इंटर के सबसे पहले रिज़ल्ट
गाँव कनेक्शन | Jun 18, 2022, 07:44 IST
10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज जारी हो रहे हैं। हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।
हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02 बजे और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित होते ही करीब 52 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया।
यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और up results.nic.in (Uttar Pradesh Results) पर घोषित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
ऐसे कर सकते हैं पता
रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
इस बाद नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02 बजे और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित होते ही करीब 52 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया।
यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और up results.nic.in (Uttar Pradesh Results) पर घोषित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
360187-fvhyfehxoaa9gmn
ऐसे कर सकते हैं पता
रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
इस बाद नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।