Aravalli की लूट! विदेशी विकास के लिए भारत से खनिज निर्यात?
Gaon Connection | Jan 05, 2026, 18:49 IST
भारत की प्राचीन अरावली पहाड़ियों से होने वाले खनन की लड़ाई सिर्फ पत्थरों की नहीं है, यहां से खुदाई कर के कीमती खनिज पदार्थों के विदेशों को निर्यात करने की भी है। चार राज्यों में फैली इस पर्वत माला की यात्रा के अनुभवों पर एक किताब लिखने वाले भंवर मेघवंशी बताते हैं कि कैसे यहां से खनिज पदार्थों के निकाल कर प्राइवेट प्लेयर विदेशों को निर्यात कर रहे हैं। ये खनिज उन देशों के विकास में उपयोग हो रहे हैं, जिनसे हमें लगातार खतरा बना हुआ है।