0

Aravalli का सच: खनन ने छीन लिया पानी, चारागाह और भविष्य

Gaon Connection | Jan 07, 2026, 19:13 IST

राजस्थान के अरावली क्षेत्र में हो रहे अंधाधुंध खनन के कारण आस-पास के ग्रामीण लोग परेशान है। गाँव की महिलाओं को पानी की समस्या हो रही है, क्योंकि जमीन का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है। लगातार होती ब्लास्टिंग से जानवरों के लिए चारागाह ख़त्म हो रहा है। क्योंकि राजस्थान अभी भी एक कृषक प्रधान समाज है, जिसकी ज़रूरतें अरावली पर्वत पर निर्भर हैं। अगर अरावली पर खनन होना बंद नहीं हुआ तो थार रेगिस्तान की सीमा बढ़ती हुई ग्रामीण इलाकों तक बढ़ जाएगी। जिसका असर मौमस, जलवायु, नदियों और चारागाह पड़ पड़ेगा। गाँव कनेक्शन ने अरावली में खनन के मुद्दे को समझने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा की। ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर बात की उन लोगों से जो इससे सीधे प्रभावित हैं।

Tags:
  • Aravalli mining
  • अरावली खनन
  • Rajasthan water crisis
  • राजस्थान जल संकट
  • अवैध खनन का प्रभाव
  • Illegal mining impact
  • Desertification
  • Environmental degradation
  • Rural livelihoods