महाराष्ट्र का पहला सोलर गाँव, जहाँ मुफ्त में मिलती है बिजली
Gaon Connection | Jan 15, 2026, 17:35 IST
महाराष्ट्र का एक छोटा सा गाँव जिसने अंधेरे को बुरा-भला कहने के बजाय खुद रोशनी का रास्ता चुना। मान्याचिवाड़ी आज पूरी तरह सौर ऊर्जा (Solar Energy) से चलता है। हर घर की छत पर लगे 102 सोलर पैनल गाँव को बिजली का आत्मनिर्भर मॉडल बनाते हैं। यहाँ हर घर, सड़क और सेवाएँ सौर ऊर्जा से चलती हैं — वो भी बिना किसी बिजली बिल के।