गन्ना बकाया भुगतान को यूपी ने किए 2800 करोड़ रुपए जारी

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:01 IST
India
गन्ना किसानों को तत्काल राहत पहुचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को 2800 रुपये की आर्थिक सहायता दी है

राज्य सरकारनेगन्ना किसानों केवर्ष2014-15केबकायागन्ना मूल्य भुगतानके लिए2800करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता चीनी मिलों के लिएजारी की है,जिसमें से किसानों के खाते में सीधे2000करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।

मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव नेकहा कि गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गन्ना किसानों के बकाए भुगतानको लेकरराज्य सरकार गम्भीर है।साथ उन्होंनेगन्ना पेराई सत्र2015-16के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षाकी वप्रदेश की सभी चीनी मिलों में पेराई शीघ्र शुरू कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकासकेप्रमुख सचिव राहुल भटनागर नेबतायाकि अतिरिक्त सहायता के फलस्वरूप प्रदेश के गन्ना किसानों को23सहकारी चीनी मिलों ने शत-प्रतिशत,निगम क्षेत्र की एकचीनी मिल ने भी शत-प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र की94चीनी मिलों ने85.07प्रतिशत भुगतान कर दिया है। इस प्रकार कुलबकाया20,644.45करोड़ रुपएमें से अब तक17,889.11करोड़ रुपए का भुगतान गन्नाकिसानोंको कराया जा चुका है।

चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई शुरू किए जाने परप्रमुख सचिवने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र2015-16में अब तक21चीनी मिलोंने गन्नापेराई शुरू करदीहै।पिछलेवर्ष इस अवधि तक मात्र13चीनी मिलोंने हीपेराई शुरू की थी।

निजी क्षेत्र कीकईचीनी मिलोंनेपेराई सत्र2015-16में मिल संचालित न किए जाने की नोटिस दी थी,लेकिनराज्य सरकार ने किसानों के हित मेंइन चीनी मीलों से बात कर मुद्दा सुलझाया, जिसके बाद मिलें पेराई शुरू कर रही हैं

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.