जावेद अख्तर का ओवैसी पर हल्ला बोल, राज्यसभा में बोले- 'भारत माता की जय'

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:08 IST
India
नई दिल्ली (भाषा)। राज्य सभा के मनोनित सदस्य और बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने ओवैसी पर जमकर हमला बोला है।

जावेद अख्तर ने अपने विदाई संबोधन में ओवैसी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला और कहा कि आंध्र प्रदेश में एक शख्स हैं जिन्हें गुमान हो गया है कि वो राष्ट्रीय नेता हैं जिनकी हैसियत एक शहर या एक मुहल्ले से ज्यादा नहीं है। वो कहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर 'भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे क्योंकि यह संविधान में नहीं लिखा है। शेरवानी और टोपी पहनने वाले लोकसभा के इस सदस्य पर प्रहार जारी रखते हुए अख्तर ने कहा कि वो बताएं कि संविधान में शेरवानी और टोपी पहनने की बात कहां लिखी है। उन्होंने कहा, "बात यह नहीं है कि भारत माता की जय बोलना मेरा कर्तव्य है या नहीं, बात यह है कि भारत माता की जय बोलना मेरा अधिकार है।" अख्तर ने कहा, "मैं कहता हूं- भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।" इस पर उच्च सदन सदस्यों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अख्तर ने बीजेपी नेताओं और सांसदों को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले बयान देने से भी बचने को कहा।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.