किसानों के लिए नए वेब पोर्टल

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 15:58 IST
India
लखनऊ। देश में किसानों को सही जानकारी देने और बिना भीड़ या लाइन लगे पंजीकरण कराने के लिए भारत सरकार ने दो नई वेब पोर्टल शुरू की हैं। पार्टिसिपेटरी गारंटी सिस्टम इंडिया (पीजीएस-इंडिया) और फर्टिलाइजर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम (एफक्यूसीएस)।

इन पोर्टलों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना कृषि क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अंतर्गत वित्तपोषण किया गया है, जिसका उद्देश्य देश के किसानों के लिए कृषि संबंधी सूचनाओं तक समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समर्थित परियोजनाओं को तैयार करके उन्हें कार्यान्वित करना है।

पीजीएस-इंडिया और सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल वेब आधारित एप्लीकेशन हैं जो लोगों के बीच उपलब्ध हैं। किसानों से संबंधित सूचनाएं इन पोर्टलों पर उपलब्ध हैं, जहां वे अपनी पहुंच कायम कर सकते हैं। फर्टिलाइजर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम (एफक्यूसीएस) पोर्टल का इस्तेमाल उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं से आधिकारिक तौर पर किया जाता है।

पीजीएस-इंडिया पोर्टल
पीजीएस के ज़रिए किसान निर्धारित मानकों के अनुसार और उत्पादकों किसानों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं सहित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से प्रमाणन प्रणाली में जैविक उत्पादों को प्रमाणित किया जाता है।

पीजीएस-इंडिया पोर्टल एक वेब आधारित एप्लीकेशन है, जिसमें पहला चरण पंजीकरण, दूसरा मंजूरी तीसरा दस्तावेजीकरण, चौथा निरीक्षण संबंधी विवरण और पांचवा प्रमाणन के लिए ऑनलाइन सुविधा होती है। यूआरएल : www.pgsindia-ncof.gov.in पर यहां पहुंच की जा सकती है।

फर्टिलाइजर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम (एफक्यूसीएस) पोर्टल
एफक्यूसीएस पोर्टल एक वेब आधारित एप्लीकेशन है, जिसे नमूना संग्रह, परीक्षण और विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया के लिए विकसित किया गया है। यूआरएल : www.fqch.dac.gov.in पर यहां पहुंच की जा सकती है।

संकलन : अमूल्य रस्तोगी

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.