स्वच्छ गंगा अभियान सम्मेलन में जुटे 1200 से अधिक ग्राम प्रधान

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:06 IST
India
नई दिल्ली। गंगा नदी को स्वच्छ बनाने वगंगापुनरुद्धारके कार्य में आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्शके लिए देश के 1200 से अधिक ग्राम प्रधानएक जगहइकठ्ठा हुए हैं

नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम‘स्वच्छ गंगा-ग्रामीण सहभागिता’का आयोजन किया गया हैकार्यक्रम मेंउत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल राज्यों में गंगा किनारे बसेगाँवों के ग्राम प्रधानों को स्वच्छ गंगा अभियान में अपनी भूमिका पर विचार-विमर्श के लिए एकत्रित हुए हैसम्मलेन में शामिल विभिन्न हितधारक गंगा पुनरुद्धार के कार्य में आने वाली संभावित चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया।इससे गंगा स्वच्छता अभियान को मदद मिलेगी।

इसके साथ ही कार्यक्रम में औषधीय पौधों और आजीविका, ग्रामीण ठोस कचरे का परिशोधन और स्वच्छता संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई।कार्यक्रम का आयोजनजल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (एनएमसीजी) ने किया है

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.