तस्वीरों में सैफई महोत्सव...

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:04 IST
India
सैफईमुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कन्नौज की सांसद डिप्पल यादव, बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह यादव समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में फिल्मी सितारों ने सैफई महोत्सव में चार चांद लगाए। समारोह में सैफ अली खान, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, एलि अविराम, नेहा शर्मा, शमिता शेट्टी के साथ ही अंकित तिवारी, गुरूमीत चौधरी, साइना ईरानी और जावेद अली समेत फिल्मी दुनिया के कई कलाकार मौजूद रहे। ऊपर तस्वीर मेंकरीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर परफार्म करते हुए

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना प्रस्तुति देते हुए।



गुत्थी नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर ने अपनी अदाकारी से सबको लोटपोट कर दिया।





रैपरबादशाह के गीतों पर दर्शक भी झूम उठे।



समारोह में एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गीतों पर परफार्म करके दर्शकों का दिल जीत लिया।

सैफई महोत्सव में आयोजित भजन संध्या में वृंदावन से आई गायिका प्रेरणा गोस्वामी ने जैसे ही हरे रामा हरे कृष्णा भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिम्पल यादव सहित लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राधा कृष्ण पर फूलों की बारिश की।

सैफई महोत्सव-2016 में आयोजन समिति की पुस्तिका 'ग्राम्या’ का विमोचन करते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ में दाएं से सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव और समिति के प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता।

फोटो-- अर्शीऔरवेदव्रत गुप्ता

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.