HomeGUESTKhan IqbalList Viewपुष्कर मेला: दो साल बाद लगा मेला, लेकिन फिर भी नहीं बिक पाए ऊंटBy Khan Iqbalकोविड 19 के चलते पिछले साल 2020 में अजमेर का पुष्कर मेला नहीं लग पाया था, ऊंट पालकों को उम्मीद थी कि इस बार ऊंट बिक जाएंगे, लेकिन ऊंट तो नहीं बिके, जबकि ऊंटों से ज्यादा घोड़ों की बिक्री हुई। कोविड 19 के चलते पिछले साल 2020 में अजमेर का पुष्कर मेला नहीं लग पाया था, ऊंट पालकों को उम्मीद थी कि इस बार ऊंट बिक जाएंगे, लेकिन ऊंट तो नहीं बिके, जबकि ऊंटों से ज्यादा घोड़ों की बिक्री हुई। Related News