HomeGUESTSaheli DasList Viewएपीएमसी को साल 2006 में खत्म करने के बाद के बिहार के हालातों से सबक लेना क्यों जरूरी है?By Saheli Dasइससे पहले कि केंद्र सरकार पिछले साल पारित तीन कृषि कानूनों को लागू करने पर विचार करे, उन्हें बिहार का अध्ययन करते हुए वहां के हालातों से सबक लेना चाहिए। प्राथमिक कृषि साख समितियां अपनी अक्षमता और पारदर्शिता की कमी के कारण खरीद लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल है। इससे पहले कि केंद्र सरकार पिछले साल पारित तीन कृषि कानूनों को लागू करने पर विचार करे, उन्हें बिहार का अध्ययन करते हुए वहां के हालातों से सबक लेना चाहिए। प्राथमिक कृषि साख समितियां अपनी अक्षमता और पारदर्शिता की कमी के कारण खरीद लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल है। Related News