आज का हर्बल नुस्खा: आंखों और त्वचा के लिए गुणकारी है कुंदरु

Update: 2016-04-02 05:30 GMT
gaonconnection

कुन्दरू के फलों में कैरोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो विटामिन-ए का दूत कहलाता है। कुन्दरू में कैरोटीन के अलावा प्रोटीन, फाईबर और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण तत्व भी पाए जाते हैं। गुजरात के डॉन्गी आदिवासियों के बीच कुंदरू की सब्जी बड़ी प्रचलित है। इन आदिवासियों के अनुसार इस फल की अधकच्ची सब्जी लगातार कुछ दिनों तक खाने से आखों की रौशनी बेहतर होती है। त्वचा की चमक और तेजपन बनाए रखने के लिए 2-3 कच्चे कुंदरुओं को प्रतिदिन चबाना लाभदायक होता है।  

Similar News