आज का हर्बल नुस्खा: घाव सुखाने में मदद करता है ये नुस्खा

Update: 2016-02-13 05:30 GMT
Herbal Recipe, गाँव कनेक्शन, gaon connection, deepak aacharya

मध्यभारत में प्रचुरता से पाए जाने वाला शीशम फर्नीचर और मकानों में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। शीशम का वानस्पतिक नाम डलबर्जिया सिस्सु हैं। इसकी फल्लियों में टैनिन नामक रसायन खूब पाया जाता है, फल्लियों को सुखाकर चूर्ण बना लिया जाए और इस चूर्ण को घावों पर लगाया जाए तो घाव जल्द ही सूख जाते है। आदिवासी शीशम के पत्तों से बने तेल को भी घाव पर लगाते है, जिससे घाव जल्दी ठीक होता है।

Similar News