आज का हर्बल नुस्खा: हॄदय, यकृत, फेफड़ों को स्वस्थ रखेगा ये नुस्खा

Update: 2016-01-30 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन, आज का नुस्खा

हॄदय, यकृत, फेफड़ों को स्वस्थ रखने के हर्बल नुस्खे के बारे में बता रहे हैं हमारे हर्बल आचार्य डॉ. दीपक आचार्य हॄदय, यकृत, फेफड़ों के लिए हल्दी का पानी एक जबरदस्त टॉनिक है आधा चम्मच हल्दी चूर्ण को पानी में अच्छी तरह से घोलकर दिन में कम से कम दो बार अवश्य रूप से लीजिए। हिन्दुस्तानी पारंपरिक ज्ञान के अनुसार हल्दी का पानी दुनिया का सबसे बेहतरीन टॉनिक है। ये आदिवासियों का सटीक नुस्खा है, हॄदय, यकृत और फेफड़ों के बेहतर रखरखाव के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं। लगातार लेते रहें। देसी ज्ञान है, आजमाने में कोई हर्ज नही..स्वस्थ रहिए और मस्त रहिए

Similar News