आज का हर्बल नुस्खा: रासायनिक दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाएंगे कद्दू के बीज

Update: 2016-03-28 05:30 GMT
gaoconnection

कद्दू के बीजों से मिलने वाला प्रोटीन कई ख़तरनाक दवाओं के साइड इफेक्ट को कम करने में मददगार होता है। देखा गया है कि एसिटामिनोफेन जैसी दवाओं के सेवन का बुरा असर सीधे यकृत पर होता है।

इस दवा का सेवन किए जाने के बाद कद्दू के बीजों या तेल की कुछ मात्रा के सेवन से दवा के बुरे असर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा कार्बन टेट्राक्लोराइड की वजह से यकृत में होने वाली हानि को कम करने के लिए भी ये बेहद कारगर है।

अगर आप लंबी बीमारी से उठे हैं तो आप 2-2 ग्राम कद्दू के बीजों को दिन में 2-3 बार जरूर चबाएं, कम से कम एक हप्ते तक। इससे दवाओं के बुरे असर को काफी हद तक रोका जा सकेगा।

Similar News