गाँव से जुड़े हैं तो ये ऐप तुरंत डाउनलोड कीजिये, इसके बाद आपको नहीं लगाने पड़ेंगे ग्राम पंचायत के चक्कर

'मेरी पंचायत ऐप' के आने से अब किसानों के लिए ये मालूम करना आसान हो गया है कि उनके ग्राम पंचायत के विकास के लिए सरकार ने कितना बजट पास किया है और क्या काम हो रहा है?

Update: 2024-03-19 11:18 GMT

वो दिन अब गए जब ग्राम पंचायत में ठीक से कोई काम नहीं होने पर सरपंच या प्रधान से आप उसके बारे में पूछते थे और जवाब मिलता था "बजट ही नहीं है क्या करें?"

कभी कभी ये भी सुनने को मिलता था कि, "काम तो करना चाहते हैं लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है।"

लेकिन अब ये गुज़रे जमाने की बात है। आज की तारीख़ में आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जान सकेंगे कि किस काम के लिए कितना पैसा आया है और कुल कितना बजट ग्राम पंचायत में आया है।

यही नहीं, आपकी ग्राम पंचायत में कोई सरकारी काम नहीं हो रहा है या किसी काम में आपको गड़बड़ी दिखती है, तो ऐसे में अब आप अपनी ग्राम पंचायत के सारे काम, बजट, ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैलेंस तक चेक कर सकते हैं। यहाँ तक की अपने सरपंच की शिकायत भी घर बैठे कर सकते हैं। इतना सब कुछ मिनटों में संभव हुआ है 'मेरी पंचायत ऐप' से। इसे खास तौर पर पंचायती राज मंत्रालय ने गाँव से जुड़े लोगों के लिए तैयार किया है।

'मेरी पंचायत ऐप' को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने डिज़ाइन किया है। यह ऐप, 80 करोड़ ग्रामीण निवासियों, पदाधिकारियों, और पंचायती राज व्यवस्था के सभी अन्य हितधारकों के लिए एकीकृत मोबाइल-आधारित शासन प्लेटफ़ॉर्म की सुविधा प्रदान करता है।

क्या ख़ास है इस ऐप में

मेरी पंचायत ऐप से किसी भी ग्राम पंचायत के काम और बजट की जानकारी ली जा सकती है।

ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अपनी या किसी दूसरी ग्राम पंचायत के पहले के कामों की भी जानकारी ले सकते हैं।

किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के मोबाइल नंबर और ईमेल पूरा पता मालूम कर सकते हैं।

अपनी ग्राम पंचायत के लिए किसी काम की डिमांड सरकार से कर सकते हैं।

अगर काम ठीक से नहीं हो रहा है तो 'मेरी पंचायत ऐप' से सरपंच, ग्राम सेवक और काम की गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

कैसे काम करता है 'मेरी पंचायत ऐप'

यह एक मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म के रूप में काम करता है।

'मेरी पंचायत ऐप' को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लॉगिन करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐप डाउनलोड के बाद इसमें अपने क्षेत्र का चुनाव करें। इसके लिए “Search By State & District” पर क्लिक कर दें।

अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करके “Set My Panchayat” पर क्लिक करना होगा।

अगले चरण में आपको चार अंको का एक MPIN बनाना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जायेगा।

इसमें शिकायत के लिए “Register Complaint” और किसी बजट की जानकारी के लिए “Panchayat Fund” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ख़ास बात ये है कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई ये जानकारी आपको इस ऐप के जरिए ही मिल जाएगी।

Similar News