Loksabha Election: बनारस से अजय राय होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी, गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट

Update: 2019-04-25 07:04 GMT

लखनऊ। प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है। अजय राय साल 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। वहीं गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट मिला है।

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया। पार्टी ने अजय राय को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, वाराणसी से अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। पिछले कई हफ्ते से यह अटकलें चल रही थीं कि प्रियंका वाराणसी से मोदी को चुनौती दे सकती हैं।

अजय राय 2014 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे तब उन्हें 581,022 मत मिला था। जबकि दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल थे जिन्हें 209,238 मत मिले थे। 75,614 मतों के साथ अजय राय तब तीसरे नंबर पर थे। इस बार आम आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार इस सीट से नहीं है। 

Updating.....

Similar News