दो सौ किमी की पैदल यात्रा

Update: 2015-11-26 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन, गाँव बायाेस्कोप

कर्नाटक के बीजापुर ज़िले के रहने वाले आनन्दजब अधिक सूखा पड़ता है तो अपनी चार हज़ार से अधिक भेड़ और बकरियोंके साथ महाराष्ट्र के सोलापुर चले जाते है आनंद बीजापुर से कोल्हापुर तक 200 किमी की यात्रा पैदल ही तय करते है इस यात्रा में जहां रात होती है वहीं रूक जाते है और सुबह होते ही फिर चलने लगते है। इस दौरान इनका परिवार भी साथ रहता है। पारिवारिक सामान ढोनेके लिये ये लोग घोड़ो औऱ खच्चरों का इस्तेमाल करते हैं

Similar News

A Day In The Life Of A Boatman