रोज जान पर खेल कर स्कूल पहुंचते हैं जम्मू के ये बच्चे ... देखिए वीडियो

Update: 2017-07-26 19:35 GMT
जन्मू-कश्मीर का एक बच्चा। फोटो -नीलेश मिसरा

जम्मू। सुना था कि प्यार में लोग सात समंदर पार कर जाते हैं, लेकिन आज की कहानी में मां-बाप अपने बच्चों के प्यार में रोज पहाड़ और नाले पार कर रहे हैं, ताकि उनके बच्चे स्कूल पढ़ने जा सकें। पहाड़़ों से झरझर गिरते झरने और नाले को पारकर अभिभावक और उनके बच्चे रोज ये सफर तय करते हैं।

ये तस्वीर हैं जम्मू के रियासी जिले के देवीगढ़ की जहां बच्चे हर दिन मुश्किल पहाड़ियों के बीच से होते हुए नाला पार कर के अपने स्कूल तक पहुंच पाते हैं।

नदी पार कर स्कूल जाते बच्चे

विडियो यहां देखिए:

Full View

आग आगे बच्चे और पीछे-पीछे उनके परिजन, कोई अपने बच्चे का हाथ पकड़े हुए है तो कोई चौकन्नी नजर गढ़ाए हुए, क्योंकि यहां गलती की कोई गुजाइश नहीं है। छोटी सी लापरवाही भी मां-बाप और उनके बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है।

इस इलाके में पुल ना होने के कारण कई हादसे हुए हैं जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है, लेकिन क्या करें इन लोगों के पास कोई दूसरा विक्लप भी तो नहीं। अब बच्चे के भविष्य का सवाल है तो लाख पहाड़ियां आएं, परिजन तो पार करके ही दम लेगें। वैसे सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्की बड़े लोग भी अपने अपने काम पर जाने क लिए इस खतरनाक रास्ते का प्रयोग करते हैं।

Similar News