गाँव में बदला गया ट्रांसफार्मर तो ग्रामीणों के चेहरे खिले

Update: 2017-07-07 17:04 GMT
खराब ट्रांसफार्मर। प्रतीकात्मक फोटो

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक के कामलाबाद गाँव में सप्ताह भर से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को आखिरकार खबर प्रकाशित होने के बाद बदल दिया गया है। हफ्ते  भर बाद आखिरकार इस गाँव में बिजली आयी तो ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कयी लोग तो ट्रांसफार्मर बदले जाने की सूचना मिलते ही ट्रांसफार्मर की ओर देखने के लिए दौड़ पड़े।

आपको बता दें कि कामलाबाद गाँव में सप्ताह भर पहले ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी। जबकि मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।

गाँव कनेक्शन द्वारा प्रकाशित खबर का पीडीएफ।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जब इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा ‘गाँव कनेक्शन’ के रिपोर्टर को लगी, तो इस खबर को अखबार ने प्रमुखता से उठाया। ‘ट्रांसफार्मर की कमी से अंधेरे में है गाँव’ शीर्षक से खबर छपने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कनिष्ठ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News