अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर उठाए सवाल, कहा-पंजाब चुनाव में कुछ तो हुई है गड़बड़ी

Update: 2017-03-15 12:16 GMT
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव में हार के लिए ईवीएम को ठहराया ‘जिम्मेदार’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये समझ से परे हैं कि अकालीदल को 30 फीसदी वोट मिले, उन्होंने कहा कि कुछ तो गड़बड़ी हुई है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंभीर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे शक हो रहा है कहीं ईवीएम के जरिए आम आदमी पार्टी का वोट अकाली-बीजेपी को तो नहीं शिफ्ट कर दिया गया।

Full View

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एमसीडी चुनाव भी ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की थी, हालांकि वो मांग खारिज हो गई है।

Similar News