परिवार को मजबूत बनाएं

Update: 2016-11-12 17:45 GMT
हर व्यक्ति के लिए मजबूत परिवार ही संपूर्ण विकास का आधार है जिसके लिए सभी को मजबूत करना जरूरी होता है।

डॉ. अलीम सिद्दीकी

परिवार बहुत जरूरी होता है। हर व्यक्ति के लिए मजबूत परिवार ही संपूर्ण विकास का आधार है जिसके लिए सभी को मजबूत करना जरूरी होता है।

त्याग

अपनी जरूरत और चाहतों से उठकर सोचना बहुत जरूरी है। कुछ चीजें अपने लिए तो बहुत जरूरी होती हैं लेकिन परिवार के लिए नहीं। अपनी छोटी बड़ी आवश्यकताओं को छोड़कर परिवार के बारे में सोचना ही कामयाब परिवार का आधार है।

प्यार और ध्यान रखना

परिवार में ये सबकी जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे से प्यार करें और उनका ध्यान रखें। ये बहुत ही जरूरी भावनाएं हैं जो परिवार को आगे बढ़ाते हैं और इसके अभाव में परिवार अधूरा है। ध्यान रखने से भी हमारे अंदर बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव आते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं।

प्रोत्साहन

ये हर इंसान के लिए जरूरी है। हर समय अगर कोई आपकी बुराई करे या आपके काम में ऐब निकाले तो काम करने की इच्छा मर जाती है। प्रोत्साहन हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

बातचीत में न रखें गुस्सा

जहां प्रेम और प्रोत्साहन से परिवार में गलतियों को सुधारा जाता है। उस परिवार की नींव मजबूत होती है। गुस्से को बातचीत का तरीका न बनाएं। गुस्से पर नियंत्रण करना जरूरी है।

समय

इसका अभाव अक्सर परिवार के लिए हानिकारक होता है। इससे परिवार टूट भी जाता है। भले आप अपने परिवार के सदस्य के लिए तोहफे न लाएं बस समय देने से व्यक्ति को जरूरी होने का एहसास होता है और वो परिवार में अहम भूमिका निभाता है।

जिम्मेदारी

परिवार को चलाने की जिम्मेदारी हर किसी की होती है। अगर हर व्यक्ति परिवार में अपनी जिम्मेदारी को समझें तो एक सदस्य पर घर के काम का बोझ नहीं आता है। सदस्यों की क्षमताओं के आधार पर काम बांट देने चाहिए। किसी एक ही व्यक्ति से सारे काम नहीं हो सकते।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News