#स्वयंफेस्टिवल : कोई मुश्किल पड़े, पापा से कहो 1098 पर बताएं

Update: 2016-12-08 12:39 GMT
आगरा में एक पहल पाठशाला में नरेंद्र परिहार।

कम्युनिटी रिपोर्टर अंकित खंडेलवाल

स्वयं फेस्टिवल : सातवां व अंतिम दिन। स्थान : आगरा के बिचपुरी ब्लाक में एक पहल पाठशाला

बच्चों को 1098 हेल्पलाइन के बारे में बताते नरेंद्र परिहार।

यूपी के 25 जिलों में गाँव कनेक्शन अखबार की चौथी वर्षगांठ के अंतिम दिन आगरा के बिचपुरी ब्लाक के दयालबाग में बच्चों के लिए 1098 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

एक पहल पाठशाला में नरेंद्र परिहार ने बताया कि कैसे 1098 बच्चों के लिए काम कर रहा है। बच्चे कभी भी किसी भी मुश्किल में इस नंबर पर सहायता ले सकते हैं। बच्चा गुम हो जाने पर माता-पिता इसकी खबर 1098 पर कर सकते हैं। आपके साथ कभी भी कुछ गलत हो तो आप तुरंत अपने शिक्षक या माता-पिता को इस बारे में बताएं। वे तत्काल इसकी सूचना हमें दें हम कार्रवाई करेंगे।

बच्चों के साथ टीचरों ने भी 1098 सत्र में शिरकत की।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News