हर तीसरे दिन चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Update: 2017-03-26 15:35 GMT
नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हटवाया अतिक्रमण।

इश्तयाक खान, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। शुक्रवार को कस्बे में ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान चलाया गया। नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिना पुलिस के ही साहस दिखाते हुए आधे बाजार का अतिक्रमण खत्म करवा दिया।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नगर पंचायत फफूंद के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कर्मचारियों के साथ दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण साफ करवा दिया। दुकानदार, सब्जी,फल विक्रेताओं के पास से पॉलीथिन करीब 20 किलो पाई गई। अतिक्रमण मुहल्ला चमनगंज तिराहा फफूंद से सब्जी मण्डी़ तक, मुख्य फाटक से टॉकीज़ तक, शिवा मेडिकल स्टोर से ख्यालीदास आश्रम तक, मुहल्ला चमनगंज तिराहा से अछल्दा चौराहे तक, अछल्दा चौराहा फफूंद से अछल्दा रोड, बाबरपुर रोड, औरैया रोड, फफूंद बाजार मोड, मुरादगंज तिराहा से मुरादगंज तिराहा फफूंद, सब्जी मण्डी से थाने तक का दुकानदारों द्वारा किया अतिक्रमण हटवाया गया।

दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकान के सामने डाले गए बेन्च, तख्त आदि तत्काल हटवाए गए। अछल्दा चैराहा फफूंद पर शंकर जी के मंदिर के निकट लगी बिरयानी दुकान को भी वहां से हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए। अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान हर तीसरे दिन बराबर चलता रहेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News