सीतापुर: ये पक्की सड़क है लेकिन सिर्फ रोड़े ही नजर आते हैं 

Update: 2017-03-26 16:55 GMT
सीतापुर जिले में बहादुरगंज कस्बे से धौराहरा जाने वाली सड़क है जर्जर।

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सीतापुर। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद सीतापुर जिले की सड़के राहगीरों के लिये किसी नासूर से कम नज़र नहीं आ रही हैं। सड़कों की हालत इतनी ख़राब है कि एक भी गाड़ी निकल जाये तो अपने साथ धूल का अम्बार ले के आती हैं। जिससे साँस की समस्या से जुड़े रोग भी लोगों को हो रहे है। जिले की सड़कों की स्थिति दिन पर दिन भयावह रूप लेती जा रही है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सीतापुर मुख्यालय से 72 किलोमीटर दूर बहादुरगंज कस्बे से धौरहा गाँव को मिलाने वाली सड़क की दशा भी दयनीय बनी हुई है। कहने को तो यह सड़क है, पर इसकी दशा कच्ची सड़क से भी बदतर है। इस सड़क पर सिर्फ पत्थर ही दिखाई पड़ते हैं।

बहादुरगंज के रहने वाले मैकूलाल (34 वर्ष) बताते हैं, “बहादुरगंज और धौरहरा को मिलाने वाली सड़क का निर्माण करीब छह या सात वर्ष पहले हुआ था। इतने कम समय में सड़क का हाल बहुत खराब हो गया है। इस सड़क पर चलना भी दूभर है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News