सर्दियों में पशुपालक ऐसे रखें अपने पशुओं का ध्यान

Update: 2017-01-20 13:58 GMT
पशुपालकों के लिए सुझाव।

लखनऊ। गिरते हुए तापमान में पशुपालकों को अपने पशुओं का विशेष ख्याल रखना चाहिए जिससे पशु किसी भी बीमारी से बच सकें।

ऐसे करें बचाव

  • पशुओं को खुले में बिलकुल भी ना रखें। पशुओं को पशुबाड़े में ही रखे जिससे पशु बाहरी हवा और पाला से बच सके।
  • पशुबाड़े में बिछाने के लिए लकड़ी के बुरादे का प्रयोग करे जिससे पशुओं के पैरों को ठंड न लगे।
  • पशुबाड़े में गोमूत्र के निकलने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे वहां भराव ना हो सके।
  • पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे को अच्छे से पहनाकर बांध दें।
  • पशुओं को स्वच्छ ताजा पानी पिलाएं।
  • पशुबाड़े के अन्दर या बाहर अलाव जला दें जिससे पशुओं को गर्मी मिलती रहे।
  • ठंड में पशुओं को कंसन्ट्रेट संतुलित आहार दें और खली दाना चोकर की मात्रा बढ़ा दें।
  • नवजात पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए खीस पिलाएं।
  • प्रसव के बाद पशु को गुनगुना पानी पिलाते रहें।
  • भेड़ बकरियों को बीमारी से बचाने के लिए टीका
  • मुर्गी घरों में ऊष्मा के लिए 60 वाट का बल्ब जलाएं।
  • पशु बीमार होने पर उपचार के बाद भी पशु की मृत्यु होने पर रहत राशि हेतु राजस्व विभाग से संपर्क करें।

ओपिनियन पीस: डॉ. वीके सिंह (उपनिदेशक) पशुपालन विभाग, लखनऊ (उ.प्र.)

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News