नाक पर रुमाल रखकर निकलिए जनाब, आप बिधूना नगर पंचायत में हैं

Update: 2017-05-20 17:43 GMT
बैंक के पास लगा कूड़े का ढेर ।

विनोद भदौरिया, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गांव और शहरों में होड़ मची हुई है। लेकिन, बिधूना नगर पंचायत की स्वच्छता अभियान में कोई दिलचस्पी नहीं है। अधिकारी महज नारों में ही अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाने और चमकाने में जुटे हुए हैं।

जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बिधूना की नगर पंचायत कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नहीं है। नगर पंचायत जगह-जगह स्वच्छता के नारे लिखवा रही है। ग्रीन बिधूना, क्लीन बिधूना का नारा दिया जा रहा है। लेकिन, स्वच्छता को लेकर उनकी इस दिलचस्पी की पोल बिधूना के फीडर रोड पर बैंक के पास लगे कूडे़ के ढेर खोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अब सरकार खरीदेगी सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली

बैंक के बाहर गंदगी का अंबार लगा है। कूड़े के ढेर से लोगों का यहां से गुजरना तो दुश्वार हो ही रहा है, इस ढेर के आसपास जमा आवारा पशु लोगों की तकलीफें बढ़ा रहे है। सड़क पर गंदगी का ढेर लगा होने की वजह से लोग खासे नाराज हैं। इतना ही नहीं खराब पड़ा हैंडपंप भी व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। बैंक आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News