अतिक्रमण से अटका नाले का निर्माण

Update: 2017-03-31 14:08 GMT
मठिया कालोनी मे बजबजाती नालियां ।

शाश्वत पांडेय ,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

रोजा/शाहजहांपुर। स्वच्छ भारत मिशन का सपना कस्बे की मठिया कालोनी मे दम तोड़ता नजर आ रहा है। यहां की नालियां बजबजा रही हैं तो सड़कों पर हर जगह जलभराव बना रहता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लोगों ने कच्ची नालियों पर अतिक्रमण कर सड़क पर कब्जा कर पक्का निर्माण तक करा लिया है। एसडीएम ने पहले जांचकर अतिक्रमण हटाकर ग्राम प्रधान को सड़क और नाला बनाने के आदेश दिये थे, जो बेअसर साबित हुये हैं। विकासखण्ड भावलखेड़ा के गांव बल्लिया की मठिया कालोनी विकास से अछूती हैं, यहां न नाले का निर्माण कराया गया और न ही सड़ककें हैं।

एक हजार से ज्यादा आबादी वाले इस मोहल्ले में पहले से अरविन्द सक्सेना, लालाराम पाल, राम गोपाल, राधेश्याम गुप्ता, सूवेदार, कालिका प्रसाद, पुत्ती लाल, वीरेश यादव, जोधा पालने जिला प्रशासन से शिकायत की तो जिलाधिकारी द्वारा तत्कालीन एसडीएम जयनाथ यादव से जांच करायी तो पूरी सड़क और नालियों के स्थान पर लोगों का अतिक्रमण पाया था। जांच के बाद एसडीएम ने ग्राम प्रधान को कब्जा मुक्त कराते हुए नाले और सड़क के निर्माण के आदेश जारी किये थे, किन्तु इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News