#स्वयंफेस्टिवल : जब पुलिस न सुने तो उसकी शिकायत किससे करें?

Update: 2016-12-30 17:14 GMT
महिलाओं ने साइबर क्राइम के सत्र में भी भाग लिया।

स्वयं डेस्क/ मनीष (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 28 वर्ष

स्वयं फेस्टिवल : चौथा दिन। स्थान : आगरा का खंडौली ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय

गाँव कनेक्शन फाउंडेशन की चौथी वर्षगांठ पर सोमवार को स्वयं उत्सव में साइबर क्राइम के सत्र में आए लोगों ने यूपी पुलिस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। यूपी पुलिस के इंतजार सिंह सत्र ले रहे थे। पहले लोगों ने ध्यान से उनकी बात सुनी कि कैसे साइबर क्राइम से बचा जाए।

साइबर क्राइम का सत्र लेते यूपी पुलिस के इंतजार सिंह।

उन्होंने बताया कि अगर कोई आपसे बैंक खाते की जानकारी मांगे तो ऐसा करने वाला शातिर अपराधी है क्योंकि बैंक कभी भी ऐसी जानकारी नहीं मांगता। अगर कोई ऐसा करे तो उसे इसकी बिल्कुल भी जानकारी न दें।

अगर कोई धोखाधड़ी हो तो तुरंत पुलिस के साइबर सेल में सूचन दें। इसी दौरान जितेंद्र कुमार ने सवाल किया कि जब पुलिस भी न सुने तो क्या करें। इस पर अफसरों ने कहा ऐसा नहीं है पुलिस आपकी मदद करेगी। जितेंद्र ने कहा-एसओ तक उनकी शिकायत नहीं सुनते। अफसरों ने कहा-अगर ऐसा हो तो इसकी शिकायत एसएसपी आफिस में दर्ज कराएं।

साइबर क्राइम के सत्र में किसानों ने कई सवाल पूछे।

एक किसान सूरज पाल ने पूछा कि व्यापारी उनका गल्ला खरीद तो लेते हैं पर पैसा देने में बड़ी आनाकानी करते हैं तो क्या ऐसे में पुलिस मदद करेगी? पुलिस अफसरों ने बताया कि निश्चित तौर पर पुलिस आपकी मदद करेगी। आपका हक नहीं मरेगा।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News