औरैया में समय से सड़कों को करें गड्ढा मुक्त : डीएम 

Update: 2017-05-13 18:42 GMT
औरैया जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनपद की सड़कें सही कराने के निर्देश दिए।

इश्त्याक खान, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। जिला मुख्यालय के ककोर सभागार में जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को जनपद की सड़कें सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर समय से सड़कों के गड्ढे सही न किए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कुश्ती: साक्षी, विनेश और दिव्या को एशियाई चैम्पियनशिप में मिला रजत

जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा, “पीडब्लूडी, मंडी समिति, नगर पंचायत, नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सड़कें जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराई जाएं। समय से सड़कें सही न कराने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” डीडी कृषि विजय कुमार से कहा, “किसानों के फसल बीमा का भुगतान कराने के लिए सूची बैंकों में उपलब्ध करा दें, जिससे किसानों का भुगतान किया जा सके। अगर किसी किसान की खाता संख्या गलत है तो उसे सही कराएं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News