परीक्षा में जारी है नकल और फ़र्जीवाड़े का खेल

Update: 2017-03-25 18:46 GMT
नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए दिए गए निर्देश।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हर जिले से आ रही नकल की खबरों को गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के उन सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात की जहां से नकल की खबरें लगातार आ रहीं हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी को नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि हर हाल में नकल पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने आपत्ति जताई कि जो परीक्षा केन्द्र संवेदनशील हैं उन पर परीक्षाएं क्यों हो रहीं हैं। परीक्षा में बड़ी संख्या में फ़र्जीवाड़े, पेपर लीक और नकल की खबरें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से सामने आईं। लखनऊ के निगोहा स्थित सत्य नारायण इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा में सचल दल द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को दबोचा जो अन्य छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहा था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News