औरैया में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन फोर लेन रोड में पड़ीं दरारें

Update: 2017-03-17 12:16 GMT
औरैया-फफूंद फोरलेन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया और सड़क चटकनी लगी।

इश्त्याक खान/रानू सिद्दीकी, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। पिछले एक साल से औरैया-फफूंद फोरलेन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया और सड़क चटकनी लगी। 75 फीसदी से अधिक बन चुके फोरलेन को पूरा करने में सिर्फ तीन माह का समय शेष रह गया है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चटके हुई सड़क की उन्हें जानकारी नहीं है। अगर आरसीसी सड़क चटकी हुई है तो कंपनी के अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बालाजी, जिलाधिकारी

औरैया-फफूंद मार्ग को बनाने का ठेका जेएसपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को वर्ष 2016 में पीडब्लूडी विभाग से 102 करोड़ का दिया गया। फोरलेन पर एक पुलिया और एक पुल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। आरसीसी से बनाए जा रहे रहे फोरलेन का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है और सड़क चटकनी शुरू हो गई। शेरपुर सरैया निवासी सुनील कुमार का कहना है, “इस सड़क से अधिकारी निकलते हैं, लेकिन उनकी नजर नहीं पड़ती है। शायद इसलिए कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News