मौसम के बदलने से हो रहा है फंगल इन्फेक्शन 

Update: 2017-03-10 14:38 GMT
बदलते मौसम के साथ बच्चों में फंगल इन्फेशन के लक्षण पाए जा रहे हैं।

भारती सचान, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

डेरापुर (कानपुर देहात)। बदलते मौसम के साथ बच्चों में फंगल इन्फेशन के लक्षण पाए जा रहे हैं। इससे उनके स्किन और बालों पर खास प्रभाव पड़ रहा है। बढ़ती उम्र के साथ ग्रामीणों की आंखों की रोशनी बहुत कम हो गयी है उनमें मोतियाबिंद की शिकायत ज्यादा पायी जा रही है। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं प्रोजेक्ट के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

सेहत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कानपुर देहात जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर डेरापुर ब्लॉक के मझगवां गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगे शिविर में 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवीम अख्तर खान ने बताया, “मौसम में परिवर्तन की वजह से बच्चों में फंगल इन्फेशन की शिकायत ज्यादा है, उन्हें दवा दे दी गयी है, गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र आने के लिए बोला है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News