अनाथ बच्चों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य कैम्प

Update: 2017-04-01 16:00 GMT
युवा शक्ति संगठन ने बाल सुधार गृह में रह रहे अनाथ बच्चों की चिकित्सा के लिए कैंप लगवाया।

डॉ. पुनीत मनीषी ,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

शाहजहांपुर। जिले के युवा शक्ति संगठन ने बाल सुधार गृह में रह रहे अनाथ बच्चों की चिकित्सा के लिए कैंप लगवाया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

संगठन के उपाध्यक्ष विकास सिंह और महासचिव हिमांशु रस्तोगी के संयुक्त नेतृत्व में लगाये गये कैम्प में डॉ. शाहबाज खान ने बच्चों का परीक्षण किया। इस कैंप में बच्चों को 10 दिन की दवा भी दी गई। संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि अनाथ बच्चों की मदद करना समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है हमें इनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिये।

कार्यक्रम में युवा व्यापारी केशव गुप्ता, युवा शिवसेना नेता कुलदीप कन्नौजिया, मानस दीक्षित, रूपेश चौहान, सुमित सक्सेना, संजीव कुमार, हिमांशु कश्यप, श्याम मिश्रा, रोबिन गुप्ता आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News