बरसात में गिरे घरों का अब तक नहीं मिला मुआवजा

Update: 2017-03-22 12:21 GMT
प्रतीकात्मक फोटो। 

सुरेन्द्र अग्रहरि ,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

दुद्धी (सोनभद्र)। बीते वर्ष भारी बरसात के कारण गिर गए मकानों का मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाने के कारण लोगों में आक्रोश साफ दिख रहा है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

10 दिन पूर्व भाजपा के नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने दुद्धी तहसील के कई गाँवों में भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मुआवजा संबंधी ज्ञापन दिया था और कहा था कि कई गांवों के गरीब लोगों का मकान बरसात के कारण गिर गए हैं, जिससे लोगों को रहने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों ने तहसील का चक्कर लगाया, लेकिन मुआवजा नहीं मिला। उपजिलाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने इस सन्दर्भ में कानूनगो एके दुबे को तुरन्त इस प्रकरण को हल करने की बात कही, लेकिन कानूनगो द्वारा

अभी तक रुचि न लिए जाने के कारण गरीब अभी तक परेशान है कि मुआवजा मिलेगा कि नहीं। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि मार्च बीतने के बाद उनका आया हुआ पैसा वापस हो जाएगा, इसलिये दुद्धी तहसील के जीतने भी गाँव हैं, उन गाँवों में बरसात के कारण गिर गए मकानों का मुआवजा अविलंब दिया जाए अन्यथा तहसील का घेराव किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News