फैजाबाद में दो महीने में तीसरी बार मिला कन्या भ्रूण

Update: 2017-01-08 16:52 GMT
भ्रूण

रिपोर्टर -: रबीश कुमार वर्मा

फैजाबाद। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के डाभा सेमर पुल के पास फैजाबाद इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां पर एक अविकसित बालिका का भ्रूण प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग में पैक मे मिला, पिछले दो महीने में यह तीसरी घटना है।

घटनास्थल को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे किसी वाहन में सवार व्यक्ति ने भ्रूण से भरे बैग को चलते वाहन से नहर में फेंकने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में प्लास्टिक का बैग पुल की रेलिंग से टकराकर सड़क पर बिखर गया और उसमें एक मासूम बच्ची का भ्रूण रोड पर गिर गया। जैसे ही इस बारे में लोगों को पता चला तो लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी।

इससे पहले बीते सप्ताह अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के देवकाली बाईपास ईलाके पर भी एक कागज के डिब्बे में मासूम नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम तो करा दिया, लेकिन अभी तक उसके मां बाप तक नहीं पहुंच पाई है।

धार्मिक नगरी अयोध्या के तुलसी नगर इलाके में कूड़े के ढेर के पास प्लास्टिक के बैग में एक अविकसित मासूम बच्ची का भ्रूण रक्तरंजित अवस्था में पाया गया था। उस घटना में भी किसी संवेदनहीन मां बाप ने उस भ्रूण को इस दुनिया में एक जीवित बच्ची के रूप में जन्म लेने से पहले ही उसका कत्ल कर दिया और बेहद निर्दयता के साथ उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News