शासन की सख्ती के बावजूद जारी है अवैध

Update: 2017-03-30 17:10 GMT
अवैध खनन पर रोक लगने के बावजूद शासन को धता करते हुए खनन करते माफिया।

अब्दुल कादिर,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

महादेवा बाजार। कस्बे में नियमों का हनन करते हुए खनन करने वाले पर शासन की सख्ती का मजाक उड़ा रहे हैं। मोहना थाना क्षेत्र के कई गांवों में नदी तटों से बालू का अवैध खनन जारी है, जिससे नदियां खोखली हो रही हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिद्धार्थ नगर मुख्यालय के दक्षिण दिशा में 20 किलोमीटर स्थित मोहाना थाना क्षेत्र से नेपाल से निकलने वाली कूड़ा और घोघी नदियां गुजरती हैं। मोहाना क्षेत्र के गढ़मोर, रामनगर, गुजरौलिया, महदेइया और मुजहना आदि गांवों में नदी के तट अवैध खनन जारी है।

वैसे तो पूरे जनपद में अवैध खनन का काम फैला है, लेकिन इस क्षेत्रों में यह कारोबार ज्यादा ही हो रहा है। यहां पर रोज रात में ट्रैक्टर ट्राली से खनन होता है। यह कारोबार इतना व्यापक फ़ैल चुका है कि जिले में अवैध खनन के लिए सीबीआई जांच हो रही है।

मोहाना थाना के एसओ अनिल कुमार पाण्डेय का कहना है,’ अवैध खनन मेरे संज्ञान में नही है। यदि खनन हो रहा है तो ये गलत है। इसकी जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करुंगा।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News