छिड़काव का रखें ध्यान, जिससे फसल को न हो नुकसान

Update: 2017-04-02 16:01 GMT
इस समय अरहर के पौधों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काओं अवश्य करना चाहिए।

रोहित श्रीवास्तव, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बहराइच। किसानों को इस समय अरहर के पौधों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काओं अवश्य करना चाहिए। अरहर की फसल को पूरी तरह से तैयार होने में महज 15 दिन बचे हैं, ऐसे में किसानों को चौकन्ना रहने की जरुरत है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

किसानों की थोड़ी सी लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है। अक्सर देखने में आता है, किसान फसल को तैयार समझकर लापरवाह हो जाता है । जिसके चलते इन्हीं 15 दिन में लगने वाली कीट से दाल फसल अपनी पूरी क्षमता अनुसार नहीं तैयार हो पाती।

इसके बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक सुरेश पाल प्रजापति ने बताया,’ किसान कुछ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अवश्य करें।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News