#स्वयंफेस्टिवल : लोगों ने ली मुफ्त क़ानूनी सलाह

Update: 2016-12-30 15:51 GMT
जिला कचहरी परिसर में गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल के दौरान लोगों को निशुल्क क़ानूनी सलाह दी गई।

स्वयं डेस्क

कम्युनिटी जर्नलिस्ट : महेंद्र सिंह राजपूत (33 वर्ष)

ललितपुर। जिला कचहरी परिसर में गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल के दौरान लोगों को निशुल्क क़ानूनी सलाह दी गई। यहां विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अपना सवाल रखते वादी।

इसके अंतर्गत लोगों को कानून के जानकारों (अधिवक्ताओं) द्धारा उनकी समस्या के अनुरूप मुफ़्त क़ानूनी सलाह दी गई। शिविर में आए गदनपुर निवासी श्रीराम (37 वर्ष) का कहना है कि आज जो जानकारी मुझे मिली, उससे मुझे जमीनी वाद निपटाने में और न्याय पाने में सहायता मिलेगी, वही अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार व्यास कहते हैं कि गाँव के लोग जहां जानकारी के अभाव में छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते हैं और जानकारी के अभाव में पैसों के साथ समय खराब करते हैं।

कार्यक्रम में पवन कुमार तिवारी, विजय कुमार, अनुराग चतुर्वेदी, हरदयाल सिंह, सुल्तान सिंह, राम सिंह, इन्द्रपाल सिंह आदि अधिवक्ता एवं वादकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजित कुमार जैन व संचालन पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने किया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News