तस्वीरों में देखिए 2-8 दिसम्बर के बीच लखनऊ में स्वयं फेस्टिवल का सफर

Update: 2016-12-21 18:00 GMT
लखनऊ से करीब 40 किमी. दूर भारतीय ग्रामीण विद्यालय कुनौरा लखनऊ इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ फोटो खिंचवाते हुए यूपी के डीजीपी जावीद अहमद।
लखनऊ से करीब 40 किमी. दूर भारतीय ग्रामीण विद्यालय कुनौरा लखनऊ इंटर कॉलेज में आयोजित स्वयं फेस्टिवल लोगों को यूपी पुलिस की योजनाओं के बारे में बताते यूपी के डीजीपी जावीद अहमद।
लखनऊ से करीब 40 किमी. दूर भारतीय ग्रामीण विद्यालय कुनौरा लखनऊ इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया हेल्थ कैम्प।
लखनऊ में मड़ियाओं के रामलीला मैदान में आयोजित स्वयं फेस्टिवल में लोगों को यूपी पुलिस की योजनाओं के साथ-साथ कई चीजों के बारे में दी गई जानकारी।
लखनऊ में मड़ियाओं के खेल मैदान में आयोजित स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में महिलाओं को उनके स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गई।
लखनऊ से करीब 15 किमी दूर बीकेटी में स्थित आरआर इंस्टीट्यूट में आयोजित स्वयं फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं को पेटीएम, यूपी पुलिस और 1090 के बारे में जानकारी दी गई।
लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित संस्कृत महाविद्यालय में स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू द्वारा महिला हिंसा के खिलाफ जनकारी दी गई।
लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक के सोनवा में कैम्प लगाकर बनाए गए आधार कार्ड।
लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक के सोनवा में आयोजित कार्यक्रम में खुले में शोच जाने से होनी वाली परेशानी और उसके नुकसान के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।
लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक के सोनवा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी दी गई। 
गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं फेस्टिवल 2016 की ओर से स्कूली बच्चों को नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ले जाया गया। राजधानी के बंगला बाजार स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के लगभग 200 बच्चे इस भ्रमण का हिस्सा बने।
लखनऊ के चिनहट में बच्चों को बांटा गया खाना।
लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में स्वयं फेसिटिवल के तहत रक्त दान कैम्प का आयोजन किया गया।
लखनऊ के जमखनवा गाँव में आयोजित की गई किसान गोष्ठी।
लखनऊ के यासीनगंज मदरसे में छात्राओं को दी गई 1090 के बारे में जानकारी।
सव्यं फेसिटिवल के कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की तरफ से बांटी गई दवाइयां।
लखनऊ के खुनखुन जी गर्लस डिग्री कॉलेज की छात्राओं को 1090 के बारे में जानकारी दी गई। 
लखनऊ के अरम्बा गाँव में कैम्प लगाकर बनाए गए आधार कार्ड।
लखनऊ के अरम्बा गाँव में आयोजित कार्यक्रम में उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी।
स्वयं फेस्टिवल के तहत बच्चों को नक्षत्रसाला की कराई गई सैर।
लखनऊ के रेमण्ड ट्रेनिंग सेन्टर में 1090 के बारे में सेशन आयोजित किया गया।
लखनऊ के अकड़रिया गाँव में पशुपालन विभाग की तरफ से किसानों को पशुओं की देखरेख के बारे में जानकारी दी गई।
लखनऊ के बाल निकुंज इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यूपी पुलिस और 1090 के बारे में दी गई जानकारी।

Similar News