#स्वयंफ़ेस्टिवल: जब सीता ने गीता को पटका तो गर्व से खिल उठा सबका चेहरा

Update: 2016-12-30 17:26 GMT
छात्राओं ने आत्मरक्षा का सीखा तरीका। 

ऋषभ (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 24 वर्ष

शाहजहांपुर। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए जा रहे स्वयं फ़ेस्टिवल के तहत जनपद के किला स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं को आत्मरक्षा सिखाने के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।

छात्राओं को मजबूत बनाने के लिए स्वयं फेस्टिवल के तहत दी जा रही है तमाम तरह का प्रशिक्षण।

इसमें उन्हें बताया गया कि किस तरह वे खुद को मज़बूत बनाते हुए एक सुरक्षित जीवन जी सकती हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में आये दिन छेड़छाड़ और बलात्कार की खबरें सामने आती रहती हैं, जिसकी वजह से कई लड़कियों को स्कूल जाने पर रोक लगा दी जाती है। उनको घर से निकलने नहीं दिया जाता। नतीजतन, वे अपने ही घर में एक कैदी की तरह जिंदगी बिताने को मज़बूर हो जाती हैं। ऐसी ही तमाम समस्याओं को देखते हुए उनसे निपटने के लिए गाँव कनेक्शन द्वारा 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे स्वयं फ़ेस्टिवल में छात्राओं व ग्रामीण लड़कियों को जूडो-कराटे के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि जब कोई लड़का उनसे बद्तमीजी करे या छेड़े तो वो उनका मुकाबला कर सकें और उनको सबक सिखा सकें।

छात्राओं ने इसउ प्रशिक्षण शिविर में खूब की मस्ती।

इस बीच कस्तूरबा स्कूल में छात्राओं को कठिन परिस्थितियों में किस तरह से खुद की रक्षा करनी है, इसके लिए उन्हें कुछ दांव-पेंच सिखाए गए। प्रदर्शन के समय हुई फाइटिंग में जब एक छात्रा ने दूजी को पटक दिया तो ट्रेनर सहित वहां मौजूद सभी छात्राओं का दिल खुश हो गया। पूछने पर एक छात्रा माया ने कहा, “आज के समय में हर लड़की को आत्मरक्षा करना आना चाहिए। जूडो या मार्शल आर्ट सीखने के बाद हर लड़की खुद को सुरक्षित महसूस कर सकती है। गाँव कनेक्शन की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शरीक होकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है।”

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News