पुरुषों से ज्यादा जागरूक हैं महिला मतदाता

Update: 2017-02-17 12:02 GMT
वर्ष 2012 के चुनाव में महिलाओं के मतदान पूरे जिले में पुरुषों से 10.83 फीसद अधिक मतदान महिलाओं ने किया था।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

प्रतापगढ़। जिले की सात विधानसभा सीटों के 87 उम्मीदवारों में भले ही सिर्फ पांच महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हों, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में महिला मतदाओं ने पुरुषों से ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

प्रतापगढ़ की सात विधानसभा सीटों के लिए 23 फ़रवरी को चौथे चरण में मतदान होगा। साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में पुरुषों से अधिक जागरूक महिलाएं दिखी थीं। आमतौर पर देखा जाता है कि चुनाव में पुरुषों की खासी दिलचस्पी होती है। वर्ष 2012 के चुनाव में महिलाओं के मतदान पूरे जिले में पुरुषों से 10.83 फीसद अधिक मतदान महिलाओं ने किया था। वर्ष 2012 के चुनाव में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 59.53 और पुरुषों का 48.70 था। अब पांच साल में महिला मतदाताओं की संख्या 78,808 बढ़ी है।

वर्ष , पुरुष मतदाता, महिला मतदाता

2012 , 11,65,895, 9,95,233

2017, 12,54,231, 10,74,040

महिलाएं जागरूक हो रही हैं और अपने अच्छे बुरे का फर्क समझ रही हैं।
ब्रज भानू सिंह, प्राचार्य, प्रताप बहादुर डिग्री कॉलेज 

सात विधान सभा सीटों पर सिर्फ पांच महिला उम्मीदवार

सात विधानसभा सीटों पर कुल 87 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन 87 में से सिर्फ पांच ही महिला उम्मीदवार हैं। 244 विधानसभा सीट रामपुर ख़ास पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी और वर्तमान की विधायक आराधना मिश्रा कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। रामपुर खास से ही मानवतावादी पार्टी से वंदना गुप्ता हैं। दीपमाला श्रीवास्तव व निर्मला देवी भी शामिल हैं।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News